◆ बसखारी पुलिस ने उठाया बड़ा कदम, रंगबिरंगे नंबरों से होगी पहचान
बसखारी अंबेडकर नगर। थाना क्षेत्र बसखारी में अब बिना नियम, नंबर और निर्धारित रूट के चलने वाले ई-रिक्शा चालकों की खैर नहीं। हाल ही में एक छात्रा के अपहरण में ई-रिक्शा के प्रयोग का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। अब क्षेत्र में चलने वाले सभी ई-रिक्शा पर निगरानी बढ़ा दी गई है और उनके संचालन के लिए नया सिस्टम लागू किया गया है।
बसखारी थाना प्रभारी कुमार सिंह ने जानकारी दी कि अब सभी रूटों के ई-रिक्शा के लिए अलग-अलग रंग की नंबरिंग व्यवस्था लागू की गई है। यह व्यवस्था गैर जनपदों से आए चालकों की पहचान करने और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से शुरू की गई है। इसके अंतर्गत हर रूट पर चलने वाले ई-रिक्शा के नंबरों का रंग अलग होगा:
बसखारी–किछौछा रोड : लाल रंग
शुक्ल बाजार–लहटोरवा रोड : नीला रंग
हंसवर–आलापुर रोड : हरा रंग
टांडा रोड : संतरी (ऑरेंज) रंग
अकबरपुर रोड : पीला रंग
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि थाने में एक विशेष रजिस्टर तैयार किया गया है जिसमें प्रत्येक ई-रिक्शा का नंबर, मालिक, चालक का नाम, आधार कार्ड और मोबाइल नंबर का विवरण दर्ज किया गया है। इससे किसी भी ई-रिक्शा चालक की पहचान तुरंत की जा सकेगी।
इस नई व्यवस्था से न सिर्फ अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगेगा, बल्कि अलग-अलग रूट पर चलने वाले चालकों के बीच होने वाले विवाद भी कम होंगे। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई ई-रिक्शा चालक निर्धारित रूट के बाहर संचालन करते पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई के साथ जुर्माना भी लगाया जाएगा।
गौरतलब है कि हाल ही में बसखारी बाजार से एक किशोरी के अपहरण में प्रयुक्त ई-रिक्शा का चालक एवं उसका भाई खीरी लखीमपुर के निवासी थे, जो यहाँ ई-रिक्शा चलाकर अपनी आजीविका चला रहे थे।