◆ चोरी कर तालाब में छुपाया सामान, 24 घंटे में गिरफ्तार, सामान बरामद
अयोध्या। बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सराय भनौली में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक पहले घर आता-जाता रहा, फिर रेकी कर घर का कीमती सामान पार कर दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और चोरी गया सारा सामान भी बरामद कर लिया है।
घटना गुरुवार/शुक्रवार की रात शमशाद के घर की है, जहां आरोपी अबूजर पुत्र मो. अरशद अंसारी निवासी सराय भनौली ने आलमारी का ताला तोड़कर सोने के जेवर, नकदी और मोबाइल चोरी कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पहले से पीड़ित के घर आता-जाता था और घर के भीतर रखे कीमती सामान की जानकारी पहले ही हासिल कर चुका था।
पुलिस ने आरोपी को जलालपुर रोड स्थित पुंहपी पुलिया के पास से गिरफ्तार किया और उसकी निशानदेही पर तालाब के पास छिपाए गए चोरी के जेवरात, नकदी, मोबाइल व घटना में प्रयुक्त लोहे की छेनी बरामद कर ली। बरामद माल की अनुमानित कीमत लगभग 5 लाख रुपये बताई जा रही है। आरोपी पर कोतवाली बीकापुर में चार मुकदमें दर्ज है।