अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय परिसर में संचालित कोर्स में सत्र 2025-26 में समर्थ पोर्टल के माध्यम से प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। विश्वविद्यालय प्रवेश समिति द्वारा गुरूवार को प्रवेश आवेदन की सूचना जारी की गई। परिसर में संचालित यूजी कोर्सों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 जून निर्धारित की गई है। वहीं पीजी एवं पीजी डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 जून तक किया जा सकता है। यूजी कोर्स के लिए ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के माध्यम से किया जायेगा जिसकी अंतिम तिथि 12 जून व पीजी कार्स के लिए अंतिम तिथि 28 जून निर्धारित की गई है। स्नातक स्तरीय कोर्सो में प्रवेश काउंसिलिंग 01 जुलाई से संभावित है। परास्नातक व पीजी डिप्लोमा कोर्स की काउंसिलिंग 15 जुलाई से प्रारम्भ होगी।
मीडिया प्रभारी डॉ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर के समस्त पाठ्यक्रमों एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के सम्बन्ध में प्राचार्यो को प्रवेश आवेदन के सम्बन्ध में सूचित किया जा चुका है। यह सूचना विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट व कालेज लॉगिन पर अपलोड कर दी गई है।