अंबेडकर नगर। इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के अमीनपुर गांव में शुक्रवार की शाम एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला, जबकि उसी घर में एक युवती चाकू से गंभीर रूप से घायल मिली। घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। प्राथमिक जांच में मामला प्रेम-प्रसंग और आपसी विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है, लेकिन घटनाक्रम में कई ऐसे पहलू सामने आ रहे हैं जो इसे संदेहास्पद बना रहे हैं।
मृतक की पहचान अहिरौली थाना क्षेत्र के निवासी अभिषेक कुमार के रूप में हुई है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, अभिषेक की शादी अमीनपुर गांव निवासी रमेश कुमार की पुत्री से तय हुई थी। बताया जा रहा है कि अभिषेक को शक था कि उसकी मंगेतर का किसी अन्य युवक से प्रेम संबंध है, जिससे दोनों के बीच तनाव चल रहा था।
शुक्रवार की शाम अभिषेक अपनी मंगेतर से बातचीत करने उसके घर पहुंचा। वहां कहासुनी इतनी बढ़ गई कि बात हाथापाई तक जा पहुंची। इसी दौरान युवती चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन इसके कुछ ही देर बाद अभिषेक का शव उसी घर में फांसी से लटका हुआ मिला।
हालांकि घटनास्थल से जो साक्ष्य सामने आए हैं, वे आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या की आशंका को भी बल दे रहे हैं। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
एसपी के निर्देश पर टांडा क्षेत्राधिकारी शुभम कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम पूरे मामले की विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है, जिसमें हत्या, आत्महत्या और अन्य संभावित कारणों को ध्यान में रखा जा रहा है।
पुलिस ने युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटनास्थल से जुटाए गए साक्ष्य और गवाहों के बयान इस जटिल मामले की गुत्थी सुलझाने में अहम साबित होंगे।