Saturday, May 3, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरकमरे में छात्र को बंद कर चले गए शिक्षक, परिजनों ने किया...

कमरे में छात्र को बंद कर चले गए शिक्षक, परिजनों ने किया हंगामा, प्रधानाध्यापक निलंबित


अंबेडकर नगर। जिले के अकबरपुर शिक्षा क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय सिकंदरपुर में गुरुवार को लापरवाही की एक बड़ी घटना सामने आई। कक्षा दो में पढ़ने वाला छात्र शिवम स्कूल के एक कमरे में बंद रह गया, जबकि शिक्षक छुट्टी के बाद बिना जांचे ताला लगाकर चले गए। छात्र के कमरे में बंद होने और तीन घंटे बाद बाहर निकलने की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

घटना सिकंदरपुर के नटहिया बस्ती निवासी राजेश कुमार के पुत्र शिवम के साथ घटित हुई। गुरुवार को रोज की तरह वह विद्यालय गया था, लेकिन दोपहर 12:30 बजे की छुट्टी के समय वह कक्षा में ही सो गया। शिक्षकों ने बिना यह सुनिश्चित किए कि सभी बच्चे बाहर आ चुके हैं, कमरे में ताला बंद कर विद्यालय छोड़ दिया।

तीन घंटे बाद जब शिवम की नींद खुली तो उसने खिड़की से रोते हुए आवाज लगाई। उसकी चीख सुनकर आसपास के लोगों ने परिजनों को सूचना दी। परिवार और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और विद्यालय परिसर में हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद दरवाज़ा खोलकर छात्र को बाहर निकाला गया।

घटना की जानकारी होते ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) भोलेंद्र प्रताप सिंह ने तत्काल संज्ञान लिया और विद्यालय के प्रधानाध्यापक दयाराम राजभर को निलंबित कर दिया। बीएसए ने मामले की जांच के निर्देश भी दिए हैं।

गौरतलब है कि यह ऐसी पहली घटना नहीं है। बीते महीने भी प्राथमिक विद्यालय कजपुरा में इसी प्रकार एक छात्र को कमरे में बंद कर दिया गया था। बार-बार हो रही इस तरह की घटनाओं ने शिक्षा विभाग की निगरानी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments