जलालपुर अम्बेडकर नगर। ननिहाल गए 27 वर्षीय युवक बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। जैतपुर थाना क्षेत्र के पूरा बदलही गांव निवासी अजय निषाद बीते गुरुवार को आजमगढ़ जनपद के अहरौला थाना अंतर्गत बहेरा गांव में ननिहाल गया हुआ था जहां ट्रैक्टर पर टेंट हाउस की चारपाई लादते समय ऊपर से गुजर रही बिजली की तार में चारपाई छू गया और मौत हो गई सूचना पर पहुंची अहरौला पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया । वहीं इस घटना से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था और पिता की 4 वर्ष पूर्व हत्या कर दी गई थी जैतपुर थाना अध्यक्ष वंदना अग्रहरि ने बताया कि मामला संज्ञान में है मृतक का पोस्टमार्टम आजमगढ़ जनपद में हो कर घर आ रहा है।