◆ राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया
◆ सरकार में दलित समाज का उत्पीड़न हो रहा है – पवन पाण्डेय
अयोध्या। सपा सांसद राम जी लाल सुमन पर हुए हमले के विरोध में सपा नेताओं ने प्रेस क्लब से कलेक्ट्रेट गेट तक जुलूस निकाल कर प्रर्दशन किया। इस दौरान सपाईयों ने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए। कलेक्ट्रेट पहुंच कर राष्ट्रपति को संबोधित जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा।
पूर्व मंत्री पवन पाण्डेय ने कहा कि सरकार में दलित समाज का उत्पीड़न हो रहा है। सांसद रामजीलाल सुमन पर अलीगढ़ में जिस तरह से जानलेवा हमला किया गया। उसके विरोध में राष्ट्रपति को संबोधित जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार लगातार बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बनाए गए संविधान तथा संविधान मानने वाले लोगों का अपमान कर रही है लगातार बाबा साहब की मूर्तियां तोड़ी जा रही है। योगी आदित्यनाथ की सरकार में दलित बेटियों के साथ दुराचार अत्याचार हो रहा है। हम सभी चाहते है कि सबको न्याय मिले बाबा साहब के संविधान का पूर्णतया पालन हो।
जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन जी के ऊपर जो लगातार हमले हो रहे हैं। भारत में लोकतंत्र है संविधान है उसके तहत कोई काम करें। कहा कि करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की हत्या हुई। उनके प्रदेश अध्यक्ष की हत्या हुई उन हत्यारों के घरों पर धरना देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम मांग करते हैं उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो और सांसद रामजी लाल सुमन को सुरक्षा दी जाए। मौके पर बडी संख्या में सपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।