अयोध्या। मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में मंडलीय उद्योग बंधु की बैठक आयुक्त सभागार में आयोजित की गयी। मण्डलायुक्त ने निवेश मित्र पोर्टल, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना और अन्य विषयों पर प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने विभागों के अधिकारियों को उद्योग बंधुओं की समस्याओं को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित करने को कहा। उद्योग बन्धु की बैठक के दौरान औद्योगिक आस्थान गद्दौपुर क्षेत्र की साफ सफाई न किये जाने की शिकायत की गयी जिस पर मंडलायुक्त ने नगर निगम को शीघ्र सफाई कराते हुए अवगत कराने के निर्देश दिये।
तहसील रुदौली के अमानीगंज में एक नया विद्युत सब स्टेशन की स्थापना किये जाने का अनुरोध उद्यमियों द्वारा किया गया जिस पर अधीक्षण अभियन्ता विद्युत ने बताया कि भूमि का चयन कर लिया गया है और आगामी कार्यवाही की जा रही है, जिस पर मंडलायुक्त ने कहा कि उक्त सब स्टेशन का प्रस्ताव तैयार कर आगामी योजनाओं में सम्मिलित करना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान लघु उद्योग भारती के उद्यमियों द्वारा अनुरोध किया गया कि राम सनेही घाट के निकट यूपीसीडा द्वारा स्थापित किये जा रहे औद्योगिक क्षेत्र में भूमि के कर निर्धारण में विशेष सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है जिस पर मण्डलायुक्त ने उक्त बिन्दु पर नियमानुसार कार्य करने के निर्देश दिये।
बैठक में अपर आयुक्त प्रशासन अजय कान्त सैनी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेन्द्र कुमार सिंह, अग्रणी बैंक प्रबंधक अमेठी, सुल्तानपुर, अम्बेडकर नगर, सहायक श्रमायुक्त अयोध्या, उद्यमी अजय सिंघल, पी0डी0 गुप्ता, संजीव गोयल सहित अन्य सम्बंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।