अयोध्या। पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर स्थित आदित्य गोशाला के निर्माण को लेकर पांच दिवसीय धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ भव्य रूप में हो गया है। आदित्य गोशाला का निर्माण आदित्य सेवा ट्रस्ट द्वारा कराया जा रहा है, जिसके अध्यक्ष महंत स्वामी सत्य प्रकाश आनंद सरस्वती हैं।
ट्रस्ट के व्यवस्थापक सूर्यकांत गुप्ता ने बताया कि गोशाला में 50 से 60 गोवंशों के लिए पर्याप्त स्थान रहेगा। यहां हरे चारे, हरी सब्जियों एवं गोवंशों के संपूर्ण संरक्षण की उत्तम व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर निर्मित इस गोशाला का उद्देश्य स्थानीय व श्रद्धालुजनों को गोसेवा के लिए एक सशक्त मंच प्रदान करना है।
पांच दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत 28, 29 एवं 30 अप्रैल को विभिन्न धार्मिक आयोजनों का आयोजन होगा, जिसमें पूजा-पाठ, हवन, कीर्तन और प्रवचन शामिल हैं। आस-पास के गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया गया है।
विशेष रूप से 30 अप्रैल को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे। आयोजन समिति ने श्रद्धालुओं से अधिकाधिक संख्या में पहुंचकर इस पुण्य कार्य में सहभागिता करने की अपील की है।
आदित्य गोशाला का यह प्रयास न केवल गोसेवा को बढ़ावा देगा बल्कि अयोध्या की आध्यात्मिक गरिमा को भी एक नई ऊंचाई प्रदान करेगा।