जलालपुर अम्बेडकरनगर। उप मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जहां तैयारियां जोरों से चल रही हैं वही अस्पताल की व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त करने के लिए सीएमओ ने अस्पताल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। आगामी 29 तारीख को जलालपुर नगर स्थित नरेंद्र इंटर कॉलेज में पूर्व प्रधानाचार्य अनिरुद्ध सिंह की चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर मूर्ति का अनावरण उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के हाथों किया जाएगा इसके लिए विद्यालय में तैयारी तेज से चल रही है। वही अस्पतालों की व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए सीएमओ ने शुक्रवार दोपहर अस्पताल के बदहाली का जायजा लेते हुए साफ सफाई व अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। क्योंकि यह आशंका जताई जा रही है कि उपमुख्यमंत्री अस्पताल का भी निरीक्षण कर सकते हैं इसलिए अस्पताल प्रशासन पूर्व से ही अस्पताल की व्यवस्थाओं को चकाचक करने के लिए जुट गया है। निरीक्षण के पश्चात सीएमओ संजय सहवाल ने अस्पताल के कर्मचारियों के साथ बैठक भी किया