जलालपुर अम्बेडकर नगर। पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र में हुई दो अलग अलग चोरियों का खुलासा करते हुए दो चोरों को चोरी के सामान व एक अदद तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। मंगलवार की रात जलालपुर मालीपुर रोड पर सेठा कला निवासी संतोष कुमार मिश्र की गुमटी का ताला तोड़ कर चोरों ने 33 हजार नगदी व एक ट्रैक्टर की बैट्री गायब कर दिया था। जब कि नगर निवासी राज कपूर उपाध्याय के गोदाम से कापियों का बंडल चोरी हो गया था। शिकायत पर पुलिस ने दोनों चोरियों के मामले में मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी थी। चोरी की घटना के 24 घन्टे के अंदर ही पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वाजिदपुर पक्का पुल के नीचे से उक्त चोरी में संलिप्त आरोपी मो.आसिफ उर्फ बिहारी निवासी सराय चौक पश्चिम तरफ जलालपुर व गुड्डू पुत्र जुम्मन निवासी मुहल्ला छाछु जलालपुर को गिरफ्तार कर लिया गया। जिन के पास से चोरी की एक अदद प्लास्टिक की बैट्री, दो बंडल कापी का गठ्ठा,1300 रुपये नगद व एक अदद तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद हुआ। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार चोरों को न्यायालय भेज दिया गया।