Thursday, April 24, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याचौक पार्क का होगा सुंदरीकरण, चालू होगा फौव्वारा

चौक पार्क का होगा सुंदरीकरण, चालू होगा फौव्वारा


◆ नगर सरकार आपके द्वार अभियान में महापौर ने दिए कई निर्देश


अयोध्या। गुरूवार को नगर निगम के “नगर सरकार आपके द्वार“ अभियान में दो वार्डो का निरीक्षण किया। महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, उपसभापति राजेश गौड़ एवं अपर नगर आयुक्त बागीश शुक्ल ने मंगल पांडेय और गुरुनानकपुरा वार्ड में विकास और स्वच्छता के लिए कई निर्देश दिए।

महापौर ने चौक पार्क का सौंदर्यीकरण तथा बंद फैव्वारा को फिर से चालू करने का निर्देश दिया। खुली नालियों पर पत्थर रखवाए जाने तथा क्षतिग्रस्त गलियों की मरम्मत करवाए जाने को कहा। सफाई व्यवस्था में सुधार, तथा नालियों पर अतिक्रमण हटाने के सख्त निर्देश दिए। घंटाघर क्षेत्र में बैरिकेडिंग व लाइट लगाने कर सुंदरी करण करने को कहा। चौक क्षेत्र से तत्काल कूड़ेदान हटवाया गया।

महापौर ने नेडा के जलप्याऊ से पानी न आने पर जिम्मेदार अमले को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। लाइट गेट क्षेत्र में नाले की सफाई, टूटे पत्थरों को बदलवाने और अवैध पार्किंग को नियमित करने का निर्देश भी दिया। कोठा पार्चा में सीवर डाले जाने के सुझाव पर सहायक अभियंता को स्टीमेट बनाने को कहा गया। महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट और संकेतक लगवाने की योजना भी बनाई गई। गुरुनानकपुरा वार्ड में एंटी लार्वा का छिड़काव देख महापौर ने संतोष जताया। अतिक्रमण की शिकायतों पर तत्काल हटवाने के निर्देश दिए गए।

नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश पांडेय ने बताया कि इस मौके पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राममणि शुक्ला, भाजपामंडल अध्यक्ष हेमंत जायसवाल, अमरेंद्र सिंह कर्फ्यू, सुबोध चतुर्वेदी, आकाश यादव, पूर्व पार्षद अनुभव जायसवाल, अवनीश द्विवेदी, प्रांशु अग्रवाल, राम की घर संस्था की प्रमुख एकता भटनागर भी साथ रहे और नगर के विकास को लेकर सुझाव दिए।


माह भर में आए 25 मरीज


करीडगंज चौराहे पर स्थित पब्लिक हेल्थ एटीएम का महापौर ने निरीक्षण किया। यहां तैनात कर्मचारी ने बताया कि माह में कुल 25 मरीज इलाज के लिए आए। यहां ईसीजी से लेकर खून की सभी जांच उपलब्ध थी। उन्होंने स्थानीय पार्षदों से मरीजों को हेल्थ एटीएम की जानकारी देने का सुझाव दिया। उन्होंने योगेश्वर सिंह के सुझाव पर हेल्थ एटीएम के बगल रखे कबाड़ रिक्शा हटवाने तथा स्ट्रीट लाइट लगवाने का निर्देश दिया।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments