Wednesday, April 23, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरभव्य रूप से मनाई जाएगी परशुराम जयंती, बैठक कर बनाई गई रणनीति

भव्य रूप से मनाई जाएगी परशुराम जयंती, बैठक कर बनाई गई रणनीति


बसखारी अंबेडकर नगर। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों की एक बैठक गायत्री संस्कृत माध्यमिक विद्यालय भटपुरवा में संगठन के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता तथा  महासचिव वागीश मिश्रा के संचालन में संपन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम जम्मू कश्मीर के पहलगाम में सैलानियों पर आतंकवादियों द्वारा किए गए कायराना हमले की निंदा करते हुए 2 मिनट का शोक रखकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया गया ।इसके पश्चात 30 अप्रैल को बसखारी के फलाहारी महाराज जी के आश्रम पर भगवान परशुराम के जन्मोत्सव कार्यक्रम को भव्य रूप से मनाने के लिए आपस में विचार विमर्श किया गया।जिसमें यह निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए संगठन मंत्री बलराम मिश्रा और जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद दुबे की देखरेख में परशुराम सेना जिला प्रभारी नन्हे चौबे, तहसील अध्यक्ष टांडा पप्पू दुबे, जिला उपाध्यक्ष आचार्य मंटू तिवारी, तहसील अध्यक्ष जलालपुर विनोद कुमार तिवारी की देखरेख में क्षेत्र से लोगों को बुलाने एवं फलाहारी महाराज की कुटी पर तैयारी व्यवस्था के लिए जिम्मेदारी सौंप दी गई है। बैठक के पश्चात भगवान परशुराम की शोभायात्रा के लिए भी कुछ विभिन्न लोगों को जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं। जिला अध्यक्ष द्वारा निर्देश दिया गया कि लोग अपने-अपने जिम्मेदारियों का सफलतापूर्वक निर्वहन करेंगे जिससे कार्यक्रम को भव्य रूप दिया जा सके। बैठक में प्रमुख रूप से चंद्रभूषण त्रिपाठी, हरिशंकर तिवारी ,जनार्दन पांडे, अनिरुद्ध तिवारी, अतुल तिवारी, जितेंद्र उपाध्याय, नरसिंह उपाध्याय, मिथिलेश शुक्ला ,पंडित गंगाधर दुबे, रजनीश त्रिपाठी ,दीप नारायण त्रिपाठी, दीपक त्रिपाठी ,जितेंद्र उपाध्याय आदि कई अन्य लोग मौजूद रहे ।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments