अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय के परास्नातक जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग में बुधवार को छात्रों के चेहरों पर विशेष उत्साह और खुशी देखने को मिली। उत्तर प्रदेश सरकार की निःशुल्क स्मार्टफोन एवं टैबलेट वितरण योजना के तहत यहां पत्रकारिता के विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किए गए।
कार्यक्रम में नोडल अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार सिंह और एमसीजे समन्वयक डॉ. विजयेन्दु चतुर्वेदी ने छात्रों को टैबलेट सौंपे। विद्यार्थियों ने इसे डिजिटल शिक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
डा. दिनेश सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की यह लाभकारी योजना डिजिटल शिक्षा से जोडती है। इससे विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त करने में सुविधा होगी। एमसीजे समन्वयक डा. चतुर्वेदी ने कहा कि पत्रकारिता के छात्र-छात्राएं निःशुल्क टैबलेट पाकर अपने स्किल को और बेहतर कर सकते है। मीडिया के क्षेत्र एवं कॅरियर की तैयारी में टैबलेट उपयोगी बनेगा। कार्यक्रम में विभागीय शिक्षक डॉ. आरएन पाण्डेय ने भी कहा कि टैबलेट से ऑनलाइन लर्निंग और स्किल डेवलपमेंट की राह आसान होगी।
इस अवसर पर छात्र-छात्राएं त्रिपदा, सुभांगी, दीपांशु, हार्दिक, सर्वेश, अविनाश, अनमोल, अनिल, अनुज, अजमल और उदिशा समेत अन्य विद्यार्थियों ने टैबलेट पाकर खुशी जाहिर की और सरकार की इस पहल के लिए आभार प्रकट किया।