Wednesday, April 23, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरबसखारी के हरसम्हार गांव का गौरव: अमित यादव ने दूसरी बार पास...

बसखारी के हरसम्हार गांव का गौरव: अमित यादव ने दूसरी बार पास किया UPSC परीक्षा, बने आईपीएस


बसखारी अंबेडकर नगर। यूपीएससी परीक्षा का परिणाम घोषित होते ही जनपद के विकासखंड बसखारी थाना हंसवर क्षेत्र का हरसम्हार गांव आज खुशियों से झूठ उठा। विगत कई वर्षों से जरायम की दुनिया के लिए पहचान बना रहा हरसंम्हार गांव आज अमित यादव के रूप में आईपीएस देने के लिए जाना जा रहा है। हरसंम्हार निवासी किसान पूर्णमासी के बेटे अमित यादव ने दूसरी बार यूपीएससी की परीक्षा पास कर आईपीएस बनने में सफलता प्राप्त की है। उन्हें यूपीएससी की परीक्षा में 509 वा रैक प्राप्त हुआ है। इससे पहले अमित यादव पहले ही प्रयास में  यूपीएससी परीक्षा में 756 वीं रैंक हासिल कर रेलवे के एआरएम पद चयनित हो चुके हैं। लेकिन उन्होंने अपनी तैयारी जारी रखी और आज यूपीएससी परिणाम घोषित होते ही उनके गांव में क्षेत्र के लोगों का बधाई देने के लिए तांता लग गया। अमित ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा भवानी भीख लघु माध्यमिक विद्यालय हीरापुर से तथा रांगेय राघव इंटर कालेज हंसवर से 2011 में इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी की। तत्पश्चात बीटेक राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बांदा से पूरा किया। अमित यादव हमेशा से पढ़ाई में अव्वल रहे। सिविल सर्विसेज की तैयारी दिल्ली से की। अमित ने पहले प्रयास में ही यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने व परिवार के सपने को साकार किया। अयोध्या समाचार से वार्ता के दौरान अमित यादव ने पहले भावुक हो उठे तत्पश्चात उन्होंने अपनी सफलता पर खुशी का इजहार करते हुए बताया कि पिता जी  किसान होने के बावजूद  भी हम लोगों की शिक्षा से कोई समझौता नहीं किया। अमित के बड़े भाई दीपक यादव बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर के बाद एनएसजी में कमांडो है। दीपक के हौसला अफजाई से ही अमित सिविल सर्विसेज की तैयारी करने लगे थे। अमित सफलता ने आज उन्हें युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बना दिया है।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments