जलालपुर अम्बेडकर नगर। जलालपुर नगर पालिका क्षेत्र में लोगों की सुविधाओं के लिए सामुदायिक शौचालय की व्यवस्था तो की गई है लेकिन जहां सामुदायिक शौचालय अपनी बदहाल स्थिति से गुजर रहे हैं वही सामुदायिक शौचालय केंद्र में बना स्नान घर आज भी चालू नहीं हो सका जो चर्चा का विषय बना हुआ है। विदित हो कि जलालपुर नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत कोतवाली के सामने लगभग पांच वर्ष पूर्व सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया जिसमें अक्सर गंदगी तो रहती है मगर इस सामुदायिक शौचालय में स्नान घर की भी व्यवस्था की गई लेकिन 5 वर्ष गुजर जाने के बावजूद भी नगर पालिका की भ्रष्टाचार नीति के चलते आज भी इसमें स्नान घर चालू नहीं हो सका। दूर दराज से आने वाले लोगों को स्नान करने के लिए काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है जबकि 1 वर्ष पूर्व यहां परीक्षा देने आए परीक्षार्थी भी स्नान करने के लिए इधर-उधर घूमते हुए नजर आए लेकिन यहां व्यवस्था नहीं रही जिससे परीक्षार्थियों को स्नान करने के लिए भटकना पड़ा जब इस संबंध में नगर पालिका से बात की गई तो बताया गया कि जल्द ही इसमें स्नान घर की व्यवस्था चालू कर दी जाएगी लेकिन 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक यह सिस्टम चालू नहीं हो सका। सोमवार को इस मामले को लेकर पुनः नगर पालिका के बड़े बाबू राम प्रकाश पांडे से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जल्द ही स्नान घर की व्यवस्था कर दी जाएगी।