अयोध्या। जनौरा स्थित एचसीजे एकेडमी में 23 वां स्थापना दिवस मनाया गया। स्थापना दिवस की शुरुआत संस्था की संस्थापक मंजुला जैन, प्रबंधक निर्देशिका डॉक्टर शिक्षा जैन, एग्जीक्यूटिव ऑफिसर उमेश जैन और प्रधानाचार्य दिलीप कुमार गुप्ता द्वारा मां सरस्वती जी का माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया।
स्थापना दिवस के अवसर पर हर साल की भांति स्कूल सदन का गठन किया गया। जिसमें सभी छात्र-छात्राओं को चार सदन ऑनेस्टी हाऊस, ह्यूमैनिटी हाउस, हम्बल हाउस और हार्मनी हाउस में विभाजित किया गया। स्कूल सदन में हैड बाय के रूप में अंकित और हैड गर्ल के रूप में आनंदी यादव का चुनाव छात्र-छात्राओं के मतों का प्रयोग द्वारा हुआ। इसी क्रम में विभिन्न कमेटी जैसे हाउस इंचार्जस, डिसिप्लिन इंचार्जस, स्टूडेंट वेलफेयर कमेटी आदि समिति का गठन अध्यापकों और छात्राओं को सम्मिलित कर किया गया।इस अवसर पर छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना और स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। संस्थापक मंजुला जैन ने पिछली वर्ष के हाउस विनर हम्बल हाउस को सभी क्रियाओं में उच्च नंबर प्राप्त होने पर सम्मानित किया। स्कूल प्रबंधक द्वारा स्कूल के एलुमनाई राम हर्ष पांडे को सॉफ्टवेयर कंपनी में उच्च पद पर नियुक्ति होने पर बधाई दी। अध्यापिका अनीता सक्सेना और अध्यापक मनोज कुमार वेदी ने अकादमी के 23 सालों की उपलब्धिया का व्याख्यान करते हुए बच्चों को संबोधित किया। मौके पर प्रशासनिक अधिकारी अशोक तिवारी, स्कूल कोऑर्डिनेटर शिप्रा मल्होत्रा, सीसीए इंचार्ज आकाशी यादव, र्स्पोटस इंचार्ज अंकित मौर्या, संगीता पाण्डेय मौजूद रहे।