◆ 104276 पेंशनरों का होगा सत्यापन, अपात्रों को हटाकर पात्रों को मिलेगा लाभ
अयोध्या। समाज कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत सत्यापन अभियान शुरू कर दिया गया है। जिला समाज कल्याण अधिकारी आर.वी. सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में पात्र लाभार्थियों को ही योजना का लाभ सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से 104276 पेंशनरों का सत्यापन कार्य 25 मई तक किया जाएगा। इस प्रक्रिया में मृतक और अपात्र पाए गए व्यक्तियों को सूची से हटाकर नए पात्र वृद्धजनों को योजना से जोड़ा जाएगा।
60 वर्ष या उससे अधिक आयु के वृद्धजनों को मिलेगा लाभ
इस योजना के अंतर्गत 60 वर्ष या उससे अधिक आयु वाले ऐसे वृद्धजन जिनकी आय बीपीएल सीमा के अंतर्गत आती है, उन्हें प्रति माह ₹1000 की पेंशन डीबीटी के माध्यम से तिमाही आधार पर दी जाती है। सत्यापन की प्रक्रिया ग्रामीण क्षेत्रों में बीडीओ और शहरी क्षेत्रों में उपजिलाधिकारी के माध्यम से करवाई जा रही है।
गलत सत्यापन पर होगी सख्त कार्रवाई
समाज कल्याण निदेशक द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि 10 प्रतिशत पेंशनरों का क्रॉस वेरिफिकेशन कर सत्यापन की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए। यदि कोई अधिकारी जीवित पेंशनर को मृतक दर्शाता है, तो दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। सत्यापन को समयबद्ध और पारदर्शी बनाने के निर्देश भी दिए गए हैं।
जीरो पावर्टी अभियान के तहत चिन्हित वृद्धजनों को भी मिलेगा लाभ
प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे जीरो पावर्टी अभियान के अंतर्गत अयोध्या जिले के 2554 आर्थिक रूप से कमजोर वृद्धजनों को पेंशन योजना से जोड़ा जाएगा। सत्यापन के दौरान इन पात्र व्यक्तियों से आवेदन करवाकर जून माह से प्रथम किश्त के रूप में पेंशन प्रदान की जाएगी।
इससे कम होनी चाहिए वार्षिक आय
ग्रामीण क्षेत्रः वार्षिक आय ₹46,080 से कम
शहरी क्षेत्रः वार्षिक आय ₹56,460 से कम
पारदर्शिता और तकनीक का समावेश
योजना को पारदर्शी और तकनीक-संपन्न बनाने हेतु कई पहलें की गई हैं। लाभार्थियों के आधार व मोबाइल नंबर को बैंक खातों से लिंक किया जा रहा है। एकीकृत पोर्टल के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि एक व्यक्ति केवल एक योजना में ही लाभ पा सके।