जलालपुर अम्बेडकरनगर। कटका थाना क्षेत्र के रफीगंज नेवरी मार्ग पर गुरुवार देर रात अमोला गांव के करीब सड़क किनारे खायीं में एक बुजुर्ग गम्भीर रूप से घायलवस्था में ग्रामीणों ने देखा जिसे अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बुजुर्ग की पहचान अमोला बुजुर्ग निवासी राम दुलार 65 वर्ष के रूप में हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। अमोला बुजुर्ग निवासी रामदुलार की नेवरी में सब्जी की दुकान है। रोज वह सब्जी की दुकान बंद कर के अमोला गांव के समीप अपनी गिमटी में बची हुई सब्जी को रखता था। गुरुवार की देर रात बुजुर्ग अपनी गिमटी के समीप ही रफीगंज नेवरी मार्ग पर सड़क के किनारे घायल अवस्था में अचेत पड़ा मिला।जिसे ग्रामीणों ने देखा और अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। कयास लगाया जा रहा है कि बुजुर्ग को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया और उस की मौत हो गयी। बुजुर्ग की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। एसओ कटका विवेक वर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा।