बसखारी अंबेडकर नगर। राष्ट्रीय राजमार्ग 233 शुकुल बाजार के निकट स्थित एक पेट्रोल पंप पर कुछ लोगों के द्वारा तेल भरवाने को लेकर दबंगई एवं गाली गलौज का मामला प्रकाश में आया है। मामले में पेट्रोल पंप मालिक के तहरीर पर बसखारी पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।बसखारी थाना क्षेत्र के बुकिया गांव के निकट एन एच 233 पर स्थित हरि फिलिंग स्टेशन पर मंगलवार शाम सफेद रंग की जाइलो वाहन से कुछ लोग पहुंचे और तुरन्त डीजल भरने के लिए कहा लेकिन पेट्रोल पंप पर स्टैम्पिग का काम होने के चलते डीजल नहीं डाला जा सका। जिससे वे लोग गाली गलौज करने लगे, पेट्रोल पंप कर्मचारी जब मना किया गया तो आक्रोशित होकर उक्त लोगों ने गाड़ी चेम्बर पर चढ़ा कर काफी नुकसान कर दिया और गाली-गलौज देते व जान से मारने की धमकी देकर चले गए। मामले को लेकर पेट्रोल पंप के मालिक अभिषेक मिश्रा ने प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक बसखारी संत कुमार सिंह ने बताया की पेट्रोल पंप मालिक के प्रार्थना पत्र पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी