अम्बेडकरनगर। अहिरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत मथुरा सरैया गांव के समीप एक तालाब में डूबने से एक ब्यक्ति की मौत हो गई। मरथुआ सरैया गांव के समीप स्थित तालाब में शुक्रवार अपराह्न लगभग तीन बजे के आसपास एक व्यक्ति तालाब मे कूद गया, उसे तालाब में कूदता देख वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाया, जब तक लोग तालाब में उतर कर उसे निकालते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक राजे सुल्तानपुर थाना क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है। मृतक मजदूरी करके किसी तरह अपने परिवार का जीवन यापन करता था। सूचना पर अहिरौली थाना अध्यक्ष फोर्स सहित पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया