◆ नए भवन में स्थानांतिरत होने के बाद प्रारम्भ होगी परियोजना
अयोध्या । नगर निगम के पुराने मुख्यालय भवन को अब अर्बन कल्चरल सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा। नगर निगम का दफ्तर नए भवन में स्थानांतरित होने के बाद यह परियोजना शुरू की जाएगी। इस कल्चरल सेंटर में ओपन एयर थिएटर, वेंडर जोन, प्रोजेक्शन लाइट एंड साउंड शो जैसे सुविधाएं विकसित की जाएंगी।
परियोजना का कार्य केंद्रीय निर्माण एजेंसी सीएनडीएस द्वारा 1102.27 लाख रुपये की लागत से कराया जाएगा। यह स्थान पर्यटकों के लिए भी खोला जाएगा, जिसमें स्थानीय कला, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और अयोध्या की ऐतिहासिक कहानियों को दिखाने की योजना है।
सीएनडीएस के परियोजना प्रबंधक देवव्रत पवार के अनुसार, सेंटर को इस प्रकार डिजाइन किया जाएगा कि यह पर्यटकों के लिए आकर्षक और उपयोगी साबित हो। सेंटर में ओपन एयर थिएटर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों व नाटकों का मंचन होगा, जबकि वेंडर जोन में स्थानीय उत्पादों की बिक्री की व्यवस्था की जाएगी।
नगर आयुक्त संतोष शर्मा ने बताया कि त्योहारों व मेलों के दौरान अयोध्या में पर्यटकों की संख्या बढ़ जाती है, जिससे शहर के अन्य हिस्सों को भी पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित करने की आवश्यकता महसूस की गई। इसी क्रम में यह परियोजना शुरू की जा रही है। नगर निगम का कार्यालय नए भवन में शिफ्ट होते ही भवन को कल्चरल सेन्टर में तब्दील करने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
अर्बन कल्चरल सेंटर की इस योजना में ओपन एयर थिएटर के अलावा पार्किंग, सड़क निर्माण, लैंडस्केपिंग, हार्टिकल्चर, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, कांस्य मूर्तियां वेंडर जोन, प्रोजेक्शन लाइट, साउंड शो और ड्रिप इरिगेशन जैसी सुविधाएं भी शामिल होंगी।
परियोजना के पूरा होने पर यह केंद्र स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराएगा और पर्यटकों को शहर की सांस्कृतिक विरासत से जुड़ने का नया माध्यम प्रदान करेगा।