◆ अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने जाँच अधिकारी की संस्तुति पर की कार्यवाही
अयोध्या। विश्वविद्यालय में शराब पार्टी करने वाले तीन अतिथि प्रवक्ताओं की सेवा समाप्त कर दी गई है। सभी विश्वविद्यालय के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान पाठ्यक्रम में कार्यरत थे। 11 अप्रैल को राज्यपाल के विशेष कार्याधिकारी डा. पंकल एल जानी, अशोक देसाई व कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल द्वारा विश्वविद्यालय के निरीक्षण के दौरान डॉ० शिव कुमार, डॉ० सुधीर सिंह एवं डॉ० देवेश प्रकाश कार्यालय कक्ष में शराब की पार्टी करते हुए मिले थे।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने मामले में जांच कराई। जांच अधिकारी की रिर्पोट में आरोप सही पाए गए। जिसके उपरान्त जांच अधिकारी की संस्तुति पर तीनों अतिथि प्रवक्ताओं के शिक्षण कार्य के लिए प्रदान की गई अनुमति समाप्त कर दी है।
विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान पाठ्यक्रम के तीन अतिथि प्रवक्ताओं पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की गई है। इनसे अब शिक्षण कार्य नही लिए जाने हेतु पाठ्यक्रम के समन्वयक को पत्र के माध्यम से सूचित किया जा चुका है।