◆ सीएमओ ने महानिदेशक स्वास्थ्य को कार्यवाही के लिए लिखा पत्र
अयोध्या। सौ शैय्या चिकित्सालय, कुमारगंज में तैनात फिजीशियन डॉ. अरविंद मौर्य पर निजी प्रैक्टिस करने और बाहर से दवा लिख कर मरीजों को अपने भाई के मेडिकल स्टोर से दवा खरीदने के लिए दबाव बनाने का आरोप भाजपा नेता डा. रजनीश सिंह द्वारा लगाया गया था।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुशील कुमार ने जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की थी। जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए और आरोपों की पुष्टि हो गई। जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर सीएमओ ने डॉ. मौर्य को कड़ी चेतावनी जारी करते हुए निजी प्रैक्टिस न करने का शपथ पत्र देने का निर्देश दिया है।
सीएमओ ने उन्हें को जिले से बाहर स्थानांतरित करने और उनके खिलाफ विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, लखनऊ को पत्र भी भेज दिया है।
100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रवि पाण्डेय ने बताया कि शासन से अभी कोई पत्र प्राप्त नहीं हुआ है जैसे ही ट्रांसफर का पत्र प्राप्त होगा उन्हें रिलीव कर दिया जाएगा।