जलालपुर अम्बेडकरनगर। दो बाइकों की टक्कर में जहां एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई वही दोनों बाइक चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज हेतु अस्पताल ले भेजवाया तथा पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई करने में जुटी है । घटना जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर अकबरपुर रोड शाहपुर फिरोजपुर चौराहे पर शुक्रवार दोपहर घटित हुई। शाहपुर गांव निवासी शिवम अपनी मां विमला देवी 40 वर्ष को बाइक से लेकर गांव स्थित पंचायत भवन पर जा रहा था जैसे यह शाहपुर चौराहे से बाइक लेकर पंचायत भवन के तरफ मुडा इसी बीच तेज गति से अकबरपुर की तरफ से विकास गुप्ता निवासी नगपुर कोतवाली जलालपुर अपने बड़े पापा रमाशंकर 52 वर्ष के साथ आ रहे थे और उस बाइक मे भिड गये चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को इलाज हेतु अस्पताल ले आई जहां रमाशंकर 52 वर्ष व विमला को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं शिवम व विकास गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना पर पहुंचे कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने मृतकों को पंचनामा भरवाते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया