बसखारी अंबेडकर नगर। राज्य परियोजना कार्यालय,समग्र शिक्षा उत्तर प्रदेश और इंटीग्रल विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में क्लस्टर सोशल ऑडिटर टीम का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम बसखारी विकासखंड के डवकरा हाल में आयोजित किया गया। उत्तर प्रदेश भारत का 10वा राज्य है। जहां इस ऑडिट कार्यक्रम को आरंभ किया जा रहा है। इसमें इंटीग्रल विश्वविद्यालय को 14 जिले आवंटित किए गए हैं। जनपद में बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेंद्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन एवं जिला समन्वयक आकाश कुमार के अनुसार प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। ऑडिट में मुख्य रूप से परिषदीय विद्यालयों एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों व इनमें पढ़ने वाले छात्र तथा छात्राओं के अभिभावक और अध्यापक के मूल्यांकन का कार्य भी किया जाएगा। इस मूल्यांकन में जो भी खामियां व उपलब्धियां पाई जाएगी उस पर सरकार द्वारा प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। इस प्रशिक्षण में विस्तृत जानकारी के साथ प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर विजय शुक्ल एवं विक्रांत यादव ने प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों की सोशल ऑडिट से संबंधित जानकारी विकसित की और डेमो के माध्यम से प्रशिक्षण की बारीकियों पर ध्यान आकृष्ट कराया। पूरे प्रशिक्षण में तकनीकी सहयोग सत्येंद्र शुक्ला ने प्रदान किया। प्रोफेसर एच.एम. आरिफ, नोडल अधिकारी, सामाजिक लेखा परीक्षा परियोजना और प्रमुख, भाषाएं, इंटीग्रल विश्वविद्यालय, डॉ. आरिना नाज़नीन, नोडल अधिकारी, सामाजिक लेखा परीक्षा परियोजना और सहायक प्रोफेसर, इंटीग्रल विश्वविद्यालय और डॉ. वान्या श्रीवास्तव, परियोजना समन्वयक, सामाजिक लेखा परीक्षा परियोजना और सहायक प्रोफेसर, इंटीग्रल विश्वविद्यालय के बहुमूल्य मार्गदर्शन और निर्देशों के तहत, प्रशिक्षण सफलतापूर्वक आयोजित किए गए।इस दौरान जिला समन्वयक विजय सोनकर ,शिवम् पाण्डेय,दिनेश विश्वकर्मा ,राजेश शुक्ला ,अंकित पाण्डेय,राजकुमार , सत्येंद्र कुमार सहित अन्य क्लस्टर सोशल ऑडिटर उपस्थित रहे।