अयोध्या । जनपद के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सा सेवाओं की स्थिति का जायजा लेने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील कुमार ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मया बाजार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमानीगंज एवं एहार का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने ओपीडी संचालन, औषधियों की उपलब्धता, आकस्मिक सेवाएं, अभिलेखों के रखरखाव तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) से संबंधित कार्यक्रमों की स्थिति की समीक्षा किया। उन्होंने प्रसव कक्षों की व्यवस्था का भी निरीक्षण करते हुए चिकित्सकों व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि रोगियों को बेहतर और समयबद्ध चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एहार पर चिकित्साधिकारी न होने पर डॉ. कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली के अधीक्षक डॉ. मदन बरनवाल से दूरभाष पर वार्ता की। उन्होंने निर्देश दिया कि सप्ताह में दो दिन डॉ. रंजीता गौतम और दो दिन डॉ. एकमाल खान को एहार पीएचसी पर तैनात किया जाए।
सीएमओ ने साफ चेतावनी दी कि कोई भी अधिकारी अथवा कर्मचारी यदि बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाया गया, तो उसके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण के क्रम में डॉ. सुशील कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुनवा और हैरिंग्टनगंज का भी भ्रमण किया। यहां उन्होंने ओपीडी व्यवस्था, औषधि रजिस्टर की जांच के साथ-साथ संचारी रोग नियंत्रण अभियान, दस्तक अभियान और संभावित हीट वेव से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की।