मिल्कीपुर, अयोध्या। कड़ाके की ठंड के बीच मिल्कीपुर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में समाधान दिवस की अध्यक्षता करने मुख्य विकास अधिकारी भले नहीं पहुंच सके किंतु फरियादियों की भीड़ जरूर दिखी। हालांकि संपूर्ण समाधान दिवस में क्षेत्र से 169 फरियादियों ने अपनी शिकायतें पेश की। जिनमें से मात्र 3 मामलों का ही त्वरित निस्तारण एसडीएम द्वारा कराया जा सका। मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र से अपनी फरियाद लेकर पहुंचे फरियादी समाधान दिवस में किसी उच्चाधिकारी के आने की बाट जोहते रहे किंतु संपूर्ण समाधान दिवस मिल्कीपुर की अध्यक्षता के लिए नामित मुख्य विकास अधिकारी के समाधान दिवस में न पहुंच पाने से निराश फरियादियों ने अंततः समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे एसडीएम अमित कुमार जायसवाल के सामने ही मजबूर होकर अपनी शिकायतें पेश की। संपूर्ण समाधान दिवस में क्षेत्र से दर्जनों बार शिकायत करने पहुंचे फरियादियों ने अपनी शिकायतें पेश की। जिनमें से चौथी बार शिकायत करने पहुंचे रनापुर निवासी रिंकू ने बताया कि चक मार्ग से अतिक्रमण हटवाए जाने हैं लगातार शिकायतें कर रहा हूं लेकिन कोई सुनवाई नहीं है। वहीं दूसरी ओर बसवार खुर्द निवासी महिला रामदुलारी एवं शेखनपुर खजूरी मिर्जापुर निवासी अलगू प्रसाद ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास के लिए लगातार समाधान दिवस में शिकायतें की जा रही है, किंतु आज तक कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं हो सकी है। अछोरा गांव निवासी राममिलन ने बताया कि पैमाइश के लिए लगातार कई बार से शिकायतें की जा रही है, किंतु कोई सुनने वाला नहीं है। संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम अमित कुमार जायसवाल के अलावा तहसीलदार हेमंत गुप्ता सहित अन्य विभागों के विभागाध्यक्ष एवं उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे।