जलालपुर अम्बेडकर नगर। बीते दिवस जलालपुर थाना क्षेत्र के मंदहा गांव में स्थापित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित करने के मामलें में पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। सोमवार की रात मंदहा गांव में स्थापित अंबेडकर प्रतिमा को अज्ञात शरारती तत्वों ने खंडित कर दिया था। मंगलवार सुबह जब ग्रामीणों को प्रतिमा के आंशिक रूप से टूटने की जानकारी हुई तो लोग एकत्र हो गए और उन में रोष फैल गया।ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को इस घटना की सूचना दी ।मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण किया। ग्राम निवासी अजय की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।