Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या लता चौक पर अनियंत्रित डम्पर ने सात को रौंदा, एक की मौत

लता चौक पर अनियंत्रित डम्पर ने सात को रौंदा, एक की मौत

0
8

अयोध्या। अयोध्या धाम के लता चौक पर मंगलवार की देर रात अनियंत्रित डम्पर ने सात लोगों को रौंद दिया। हादसे में एक किशोर की मौत हो गई। गम्भीर रूप से घायल पांच व्यक्तियां को मेडिकल कालेज रिफर किया गया है। आई जोन प्रवीण कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचे।

मंगलवार की रात करीब 11 बजे पुराने सरयू पुल के रास्ते एक डम्पर लता चौक की ओर आ रहा था। अचानक अनियंत्रित होकर पुलिस बैरियर को टक्कर मारते हुए बिजली के पोल को तोड़ते हुए फुटपाथ पर चढ़ गया। हादसे में फुटपाथ पर खड़े कई लोग डम्पर की चपेट में आ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना भयानक था कि कई लोग डम्पर के नीचे दब गए। पुलिस ने घायलों को श्री राम हास्पिटल भेजवाया। हादसे में घायल हर्षित पांडे (17) पुत्र पंकज पांडे भवानीपुर,भानेपुर, गोंडा की मौत हो गई। चिकित्सकों ने गंभीर घायल अशोक कुमार मद्धेशिया (42) पुत्र राधेश्याम, कउवा सार, नेबुआ, कुशीनगर, अजय कुमार (40) पुत्र राम तीरथ रनियापुर बहराइच, शोभित पांडेय (15) पुत्र जितेंद्र नाथ सिमरवा भवानी, निरंकार (45) पुत्र अयोध्या प्रसाद बनकटा पयागपुर बहराइच व राजा (35) पुत्र रिजवान निवासी हलकारा का पुरवा अयोध्या को ट्रामा सेंटर दर्शन नगर रिफर कर दिया। एक का इलाज श्री राम चिकित्सालय में चल रहा है। प्रभारी निरीक्षक अयोध्या कोतवाली मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि मृतक के चाचा की तहरीर पर ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। डंपर को कब्जे में लिया गया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here