अयोध्या। ‘महिला आयोग आपके द्वार अभियान के तहत राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया किशोर रहाटकर ने सर्किट हाउस के सभागार में जनसुनवाई की। इस दौरान 55 प्रकरणों की सुनवाई की गई। प्रकरणों के निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। अधिकांश मामले पारिवारिक विवाद तथा पति पत्नी के विवाद से सम्बंधित थे।
राष्ट्रीय महिला आयोग ने महिला आयोग आपके द्वार अभियान प्रारंभ किया है। जिसके तहत का आयोजन किया। राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष ने महिलाओं की शिकायतों को सुना तथा अधिकारियों को तत्काल राहत प्रदान व प्राथमिकता के आधार पर शिकायतों के निराकरण करने के लिए कहा। शिकायतकर्ता महिलाओं को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने ने महिला परामर्श केंद्रों के महत्व पर भी बल दिया । पारिवारिक विवादों से संबंधित मामलों की काउंसलिंग की सलाह दी।
जनसुनवाई के दौरान राष्ट्रीय महिला आयोग से शिवानी डे, आई जी प्रवीण कुमार, डीएम चन्द्र विजय सिंह, एसएसपी राजकरन नैय्यर, सीडीओ कृष्ण कुमार सिंह, विधिक सेवा प्राधिकरण की अधिवक्ता श्वेता सिंह, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।