जलालपुर अम्बेडकर नगर। कोतवाली जलालपुर क्षेत्र के मथरा रसूलपुर गांव में नवविवाहिता को दहेज के नाम पर प्रताड़ित करने के मामलें में पुलिस ने पति,सास,जेठानी समेत अन्य ससुराजनों पर दहेज प्रतिषेध अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। कटया गंजन मुजाहिदपुर निवासी संदीप कुमार ने पुलिस से शिकायत करते हुए कहा कि उस की बहन सीमा की शादी 9 फरवरी 2024 को सर्वेश पुत्र राम रतन निवासी मथरा रसूलपुर के साथ हुई थी। शादी के दो माह बाद से ही सोने की सीकड़ की मांग को लेकर उसके ससुराल वाले मारने पीटने और सताने लगे।जिससे परेशान होकर उस की बहन ने बीते अप्रैल माह में पुलिस से शिकायत किया। शिकायत के बाद पति संदीप,ससुर रामरतन,सास लाल देई,जेठ प्रदीप,ननद अर्चना उसे और प्रताड़ित करने लगे। बीते रविवार की उस के ससुराल वाले बहन को गाली गलौज और मारपीट रहे थे उस समय उस का मोबाइल आन थी सभी बातें सुनाई पड़ रही थी उस के बाद मोबाइल से संपर्क टूट गया और फिर बात नहीं हो सकी। पीड़िता के भाई ने बहन के साथ किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस से शिकायत किया। पुलिस ने भाई की तहरीर पर पति समेत अन्य ससुरालीजनों के विरुद्ध दहेज प्रतिषेध अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।