अम्बेडकर नगर। रविवार को तलवार लहराने की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। जिसको लेकर बसखारी थाना क्षेत्र किछौछा निवासी एक व्यक्ति के द्वारा उसके लड़के राघवेंद्र के ऊपर तलवार हाथ में लिए दो युवकों के द्वारा जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया जा रहा है। बताया जाता है कि वायरल वीडियो में आरोप लगाने वाले शख़्स का लड़का वीडियो में कहीं दिखाई नहीं पड़ रहा हैं।फिलहाल इस मामले में बसखारी पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। बता दे कि रविवार की सुबह सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ।जिसमे दो युवक एक तलवार की छीना झपटी कर रहे हैं और तीन चार युवक वायरल वीडियो में और भी दिखाई पड़ रहे है। वायरल वीडियो को लेकर किछौछा निवासी प्रेमचंद कसौधन के द्वारा पुलिस को एक प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाए जा रहा है कि कार्तिकेय मोदनवाल व निखिल मोदनवाल के द्वारा उसके पुत्र राघवेंद्र कसौधन पर तलवार लेकर जानलेवा हमला किया गया। हालांकि राघवेंद्र कंसौधन वायरल वीडियो में कहीं पर भी दिखाई नहीं पड़ रहा है। लेकिन तलवार लहराने को लेकर किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। बताया जाता है कि वीडियो वायरल होने से पहले कार्तिकेय मोदनवाल व राघवेंद्र कसौधन के परिवार के बीच बीते शनिवार की शाम को किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। जिसको लेकर कार्तिकेय के पिता विनोद कुमार मोदनवाल ने भी पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी। फिलहाल वायरल वीडियो व प्रार्थना पत्र के आधार पर बसखारी पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर कार्तिकेय को हिरासत में ले लिया है। इस संदर्भ में थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि मामले में संबंधित धाराओ में अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को हिरासत में लेकर अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।