◆ विद्यार्थियों का भविष्य उज्ज्वल बनाएगा जीडी गोयनका पब्लिक स्कूलः गौरव दयाल
अयोध्या। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा वर्तमान समय की आवश्यकता है। शिक्षा की गुणवत्ता से ही आधुनिक शिक्षण प्रणाली में विद्यार्थियों के भविष्य को उज्ज्वल बनाया जा सकता है। इसके साथ ही उनका सर्वांगीण विकास भी होना आवश्यक है। आशा है कि जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल की यह शाखा भी अपनी ख्याति के अनुरूप विद्यार्थियों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करेगी। ये बातें मंडलायुक्त गौरव दयाल ने शनिवार को अयोध्या-लखनऊ मार्ग पर स्थित जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल के उद्घाटन समारोह में कहीं। अपने संबोधन के पूर्व उन्होंने मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय का उद्घाटन किया। जीडी गोयनका शिक्षण समूह की शिक्षा अधिकारी रजनी जौहरी उद्घाटन समारोह में व विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
विद्यालय के निदेशक सृजन त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन में विद्यालय की शैक्षिक नीतियों और समग्र विकास की अवधारणा पर प्रकाश डाला। उन्होंने आशा व्यक्त की कि विद्यालय अयोध्या और आसपास के क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की नई पहचान बनेगा। चेयरमैन मदन मोहन त्रिपाठी ने विद्यालय की स्थापना की पृष्ठभूमि और इसके उद्देश्यों पर प्रकाश डाला और विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रधानाचार्य चारु यादव ने अतिथियों का धन्यवाद किया और विद्यालय की शैक्षिक योजनाओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर अयोध्या धाम स्थित अशर्फी भवन के पीठाधीश्नवर जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी श्रीधराचार्य, महंत रामलोचन शरण, पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, भाजपा के महानगर महामंत्री परमानंद मिश्र, भाजपा नेता अवधेश वर्मा, अंशिका दीक्षित, अतुल सिंह, निरंकार सिंह, अशोक सिंह, रूपेश ओझा, एसपी सिटी मधुवन सिह, संभागीय परिवहन अधिकारी विश्वजीत सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी आरपी सिंह, सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी देवेंद्र कुमार त्रिपाठी, डा. केएस मिश्रा व नगर के गणमान्य नागरिक, अभिभावक, शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।