◆ अयोध्या मण्डल में सुल्तानपुर जिले को मिला सर्वाधिक लाभ
अयोध्या। मुख्यमंत्री सुमंगला योजना में मंडल में 1,74,992 बेटियों को इसका लाभ मिला है। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, जिसके तहत बेटियों के जन्म से लेकर उनकी शिक्षा और विवाह तक आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत बेटियों को छह चरणों में आर्थिक सहायता दी जाती है। इसमें जन्म के समय 2,000 रुपये, टीकाकरण के बाद 1,000 रुपये, पहली कक्षा में प्रवेश पर 2,000 रुपये, छठी और नौवीं कक्षा में प्रवेश पर क्रमशः 2,000 और 2,000 रुपये, और फिर स्नातक या डिप्लोमा कोर्स में दाखिला लेने पर 5,000 रुपये की राशि शामिल है।
कन्या सुमंगला योजना के लिए क्या है पात्रता
लाभार्थी उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी हो और उसके पास प्रमाण पत्र हो,योजना के लिए आवेदन करते वक्त परिवार की आय 3 लाख रुपये से ज्यादा न हो,एक परिवार की अधिकतम दो बेटियों को ही इस योजना का लाभ मिलेगा,अगर एक परिवार में दो से ज्यादा बच्चे हैं तो इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा,अगर महिला को जुड़वा बेटियां होती हैं तो दोनों को योजना का फायदा मिलेगा,अगर पहले से एक बेटी है और फिर जुड़वा बेटियां होती हैं तो तीनों को फायदा मिलेगा, बच्ची को गोद लिया है तो भी परिवार में उसे मिलाकर दो बेटियों को ही फायदा मिलेगा।
इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज
आधार कार्ड,फ़ोटो पहचान पत्र,जन्म प्रमाण पत्र,विद्यालय सर्टिफ़िकेट,बैंक खाते की पासबुक की छायाप्रति,शपथ पत्र,विधिक रूप से गोद लेने का प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), मृत्यु प्रमाण पत्र (यदि माता या माता-पिता दोनों की मृत्यु हो गई है)
जनपद का नाम व संख्या
अयोध्या – 29905
अमेठी – 31478
बाराबंकी – 34261
सुल्तानपुर – 48664
अंबेडकरनगर – 30684