अम्बेडकर नगर। जनपद में राष्ट्रीय स्तर की हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा इसकी घोषणा करते हुए कहा गया कि विजेता और उप विजेता टीमों को आकर्षक नगद पुरस्कार भी दिया जाएगा, राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के समापन भाषण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं जनपद में खूब हो रही है अब राष्ट्रीय स्तर की हैंडबॉल प्रतियोगिता कराई जाएगी जिसमें पूरे देश के हैंडबॉल खिलाड़ी सम्मिलित होंगे। पांच दिन तक पूरा जनपद खेल मय रहेगा और खासकर पूर्वांचल के खिलाड़ियों के लिए अच्छा प्लेटफार्म होगा।