◆ भाजपा नेता संजय सिंह ने विभागीय अधिकारियों से की शिकायत
अम्बेडकर नगर। महरूआ थाना क्षेत्र अंतर्गत पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा मानक मानक विहीन कराई जा रहे कार्य को ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे युवा भाजपा नेता संजय सिंह ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को सूचित कर जांच कराकर उचित कार्रवाई की मांग की है।
बताते चले की महरुआ जैतुपुर संपर्क मार्ग से अभ्याचनपुर को जाने वाली सडक का कार्य पीडब्लूडी द्वारा करवाया जा रहा था। ठेकेदार द्वारा मनमानी पूर्ण कार्य कराए जा रहे थे जिसमे सड़क की धूल मिट्टी बिना साफ सफाई किए ही गिट्टी डालकर ऊपर से नाम मात्र डामर का छिडकाव किया जा रहा था जिसका बीडियो भी शोसल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। वीडियो वायरल होते ही संबंधित विभाग के हांथ पाँव फूलने लगे और मौके पर पहुंचे जेई ने बताया कि गिट्टी को इकट्ठा कराकर पुनः कार्य मे सुधार करके किया जाएगा। सवाल यह की क्या ऐसे भ्रष्टाचार में लिप्त ठेकेदार के प्रति क्या बिभाग द्वारा कोई जबाब देही तय की जाएगी या केवल कागजो पर ही सीमित रहेगा।