जलालपुर अंबेडकर नगर। जलालपुर विद्युत केंद्र अंतर्गत नगपुर में मीटर लगाने गए संस्था के कर्मचारियों के साथ मारपीट व सरकारी काम में बाधा डालने के मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया। बीते 19 मार्च को आउटसोर्सिंग कर्मचारी अब्बास मेहंदी निवासी उसमापुर नगपुर स्थित मोहम्मद एजाज के घर पर मीटर लगा रहा था, एजाज ने आउटसोर्सिंग कर्मचारी से बाद विवाद करने लगे तभी वहां पर मोहम्मद फैजान व मोहम्मद अहमद भी पहुंच गए और कर्मचारियों को गाली गलोज देते हुए उसके साथ मारपीट कर एक पी सी छीन लिया मौके से किसी तरह से कर्मचारियों ने भाग कर अपनी जान बचाई और इसकी जानकारी पुलिस को दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर उक्त तीनों आरोपी के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने सहित मारपीट करने के मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया। इस संबंध में कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।