जलालपुर अंबेडकर नगर। छप्पर के बगल रखा कूड़े में आग जलाने से छप्पर में आग लग गई जिससे बाइक, बिस्तर व ठेलिया आदि जल गया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है। मामला मालीपुर थाना क्षेत्र के अवधना इस्माइलपुर गांव की है। जानकारी के अनुसार गांव के सरफुद्दीन पुत्र अलाउद्दीन के छप्पर के पास कूड़ा रखा हुआ था जिसे बच्चे जला दिए और वह आग धीरे-धीरे छप्पर में पकड़ लिया जब तक लोग छप्पर में लगी आग को बुझाने की कोशिश करते तब तक उसमें रखा बिस्तर ,ठेलिया, मोटरसाइकिल आदि जलकर नष्ट हो गया। सूचना पर प्रभारी थाना अध्यक्ष अनिल शर्मा मौके पर पहुंचे और जायजा लिया उन्होंने बताया कि आग लगने से सामान के नुकसान हुए हैं लेकिन किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित नहीं हुई है ग्रामीणों द्वारा लगे आग को स्वयं बुझा लिया गया है।