आलापुर अंबेडकर नगर। जहांगीरगंज विकासखंड अंतर्गत मल्लूपुर मजगवां पुरवा गोबडौर निवासी अन्तिमा पत्नी संजय कुमार जर्जर झोपड़ी में रहने को मजबूर। गरीब परिवार पात्र होते हुए भी प्रधानमंत्री आवास का लाभ नहीं मिला।
बता दें कि गरीबों को आवास दिलाने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना चला रखी है। इस योजना का लाभ गरीब पात्र परिवारों को मिलता है। जहांगीरगंज विकासखंड के खंड विकास अधिकारी ग्राम सचिव और ग्राम प्रधान की उदासीनता की वजह से गरीब परिवार को आवास से वंचित रखा गया। बातचीत में गरीब दंपति ने बताया कि विकास खण्ड़ जहांगीरगंज अधिकारियों के कार्यालय एवं ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव का चक्कर काट-काटकर हार गए हैं। ठंडी और गर्मी तो किसी तरह से कट जाती है लेकिन बरसात के दिनों में बहुत ही ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है।