जलालपुर अंबेडकर नगर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत हुई शादी के बाद दुल्हन ने सारा सामान लेते हुए दूल्हे के घर जाने से इनकार कर दिया। जिससे आहत दूल्हा पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग किया है। विदित हो कि प्रत्येक वर्ष प्रदेश सरकार द्वारा गरीब परिवार की बेटियों का हजारों रुपए नगद व सामान देकर विवाह करवाती है । जिसमें वर व कन्या पक्ष के तमाम लोगों की मौजूदगी में शादी होती है और शादी के पश्चात दुल्हन दूल्हे की घर चली जाती है। लेकिन एक ऐसा मामला देखने को आया है जिसमें दुल्हन के ऊपर सामान हडपते हुए पति के घर जाने से इनकार कर दिया है। जिससे अब पीड़ित दूल्हा पुलिस प्रशासन का दरवाजा खटखटा रहा है। यह मामला जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के इस्माइलपुर ताहापुर गांव का है जहां का पीड़ित दूल्हा विशाल ने पुलिस से शिकायत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योजना सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 17 फरवरी को ब्लॉक परिसर जलालपुर में धूमधाम से शादी हुई थी तत्पश्चात दुल्हन सारे सामान व सरकार द्वारा प्रदक धन को लेकर अपने मायके चली गई। मैं उसे बार-बार अपने घर लाने के लिए कह रहा हूं लेकिन वह आने को तैयार नहीं है जबकि यह शादी दोनों पक्षों की सहमति से हुआ था । पीड़ित विशाल ने यह भी बताया कि मैं इसकी शिकायत तहसील प्रशासन से भी कर चुका हूं और पुलिस से भी किया हूं। पीड़ित दूल्हे ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है ।कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।