जलालपुर अम्बेडकर नगर। कोतवाली क्षेत्र के मित्तूपुर रोड स्थित उसरहा गाँव के पास एक गेस्ट हाउस में जिस्मफरोशी की सूचना पर पुलिस की तरफ से की गई, छापेमारी के दौरान गेस्ट हाउस से हिरासत में लिए गये तीन कर्मचारियों के विरुद्ध पुलिस ने निरोधात्मक कार्रवाई की है। लेकिन हल्का सिपाहियों के ऊपर ग्रामीण गेस्ट हाउस संचालक से मिलकर संचालन करने का आरोप भी लगा रहे है। लोगों का कहना है कि यह कारोबार गेस्टहाउस द्वारा महीनों से चलाया जा रहा है लेकिन इस बात की भनक हल्का सिपाहियों को नही लगी जब कि इस हल्के मे तीन तीन सिपाही तैनात है ग्रामीणों के आक्रोश के बाद ही पुलिस कार्यवाही करने मे जुटी ऐसे मे यह संदेह उत्पन्न होता है कि बिना पुलिस के मिलीभगत के यह कारोबार कैसे चल रहा था। कही न कही इस मामले मे हल्का सिपाही संलिप्त जरूर होगे। जब कि गेस्ट हाउस में मिले युवक व युवतियों के बालिग होने की पुष्टि के बाद उनके परिजनों से वार्ता कर परिवार वालों को सौंप दिया गया। बुधवार को जलालपुर पुलिस ने एक गेस्ट हाउस पर देहव्यापार की सूचना पर छापेमारी की थी। जहां मौके पर मौजूद मिले संगम कुमार निवासी नेवादा,पंकज गुप्ता निवासी शम्भूपूर अहिरौला व अमित कुमार निवासी थाना पवई को पुलिस ने हिरासत में लेलिया था। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि तीनों का शांति भंग में चालान कर दिया गया और अग्रिम जांच पड़ताल जारी है।