अम्बेडकर नगर। अहिरौली थाना क्षेत्र के नगहरा गांव में बुधवार की सुबह फांसी के फंदे से लटकता युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इक्कठा हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक युवक अपनी मां-बाप का इकलौती संतान था। जानकारी के अनुसार प्रेमचंद पाठक का 20 वर्षीय पुत्र प्रिंस पाठक का शव गांव के निकट लिपटस के पेड़ से लटकता मिला। बताया जा रहा है कि मृतक युवक मंगलवार की देर रात्रि घर से निकला था, रात्रि में परिजन उसे ढूंढते रहे लेकिन उसका पता नहीं चल सका था। युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने को लेकर तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। घटना के बाद से परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल था