अंबेडकर नगर। शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी को बसखारी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पकड़ा गया आरोपी सती राम पुत्र जगपाल प्रजापति निवासी दौलतपुर महमूदपुर का निवासी बताया जा रहा है। जो बसखारी थाना क्षेत्र की निवासिनी एक युवती को शादी का झांसा देकर 5 वर्षों से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था। आरोप यह भी है कि इस दौरान युवती गर्भवती हो गई,जिस पर युवती से पीछा छुड़ाने के लिए आरोपी ने मारपीट करते हुए दवा खिलाकर उसका गर्भपात भी करवा दिया था। शादी करने से इंकार करने पर युवती ने बीते 8 फरवरी को बसखारी पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया था।जिसे मंगलवार को बसखारी पुलिस ने मसड़ा बाजार तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में बसखारी थाना प्रभारी संत कुमार सिंह ने बताया पकड़ा गया आरोपी बलात्कार सहित कई अन्य धाराओं में वांछित अभियुक्त था। जिसे गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहां से उसे जेल में दिया गया है।