◆ अपर जिलाधिकारी मुख्य अतिथि और एएसपी रहे विशिष्ट अतिथि
अम्बेडकर नगर। खेल निदेशालय यूपी के तत्वावधान में,राजकीय एकलव्य स्पोर्ट स्टेडियम में राज्य स्तरीय आमंत्रण ओपन महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ किया गया । प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद अपर जिलाधिकारी सदानंद गुप्ता और अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे द्वारा किया गई। अपर जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि बड़े ही हर्ष का विषय है कि प्रदेश के खिलाड़ी हमारे जनपद में आकर खेल रहे हैं, खेल के क्षेत्र में अच्छा प्रयास हो रहा है लेकिन जनसंख्या के हिसाब से पदक तालिका में पीछे होना यह बताता है कि खेल के क्षेत्र में और कड़ी मेहनत की आवश्यकता है। कुछ छोटे छोटे देश है जो पदक तालिका में हमसे काफी आगे रहते है, आज हमे संकल्प लेना होगा कि खेल के क्षेत्र में अच्छा करना है। विशिष्ट अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे ने कहा उच्चता का शिखर कभी रिक्त नहीं होता, बारी बारी लोग भरते रहते है। कहा भी गया है वह पथ क्या पथिक कुशलता क्या जिस पथ में बिखरे शूल न हों, नाविक की धैर्य कुशलता क्या जब धारा प्रतिकूल न हो। कार्यक्रम आयोजक जिला क्रीड़ाधिकारी शीला भट्टाचार्य ने अतिथियों का स्वागत करते हुए खेल की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन ओलिंपिक संघ और हैंडबॉल संघ के सचिव डा. हनुमान प्रताप सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। यूपी हैंडबॉल संघ के आयोजन सचिव अमित पांडे ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए आगे के लिए शुभकामनाएं दी|इस दौरान हैंडबॉल के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी संजय राय भी मौजूद रहे ।
निर्णायक के रूप में बृजेश बनारस, सचिन शुक्ला प्रतापगढ़, मयंक प्रयागराज, मनीष अयोध्या, सचिन यादव अयोध्या, दीपक शर्मा अयोध्या, विकास सविता आगरा, मनीष राज एटा, शिल्पी अम्बेडकरनगर, साक्षी यादव सुल्तानपुर, जितेंद्र श्रीवास्तव, अनुराज बस्ती शामिल है। वहीं टीममैनेजर और कोच राजकुमार मुजफ्फरनगर, सोनिका शुक्ला अयोध्या, बैजनाथ यादव सोनभद्र, तरुण बनारस, रितु पाल लखनऊ, कौशल दीक्षित प्रयागराज, अजय श्रीवास्तव बस्ती, नफीस अहमद गोरखपुर, अभय तिवारी देवीपाटन शामिल रहे।
प्रथम दिन का पहला मैच अयोध्या मुजफ्फरनगर के बीच खेला गया। जिसमें अयोध्या ने 18–11 से मुजफ्फरनगर को पराजित किया। दूसरा मैच प्रयागराज लखनऊ के बीच खेला गया। जिसमें 14–17 के अंतर से लखनऊ विजई रही। तीसरा मैच वाराणसी और बस्ती के बीच खेला गया, जिसमें 18–11 के अंतर से वाराणसी ने जीत दर्ज की।
इस अवसर पर आशाराम वर्मा कोषाध्यक्ष जिला ओलम्पिक संघ, कार्यालय सहायक अनुपम प्रजापति, वीरेन्द्र निषाद, समस्त प्रशिक्षक सुमेधा यादव, अदनान अहमद, देशपाल सिंह, अभिषेक उपाध्याय, अमित चौरसिया, देशपाल सिंह एवं अन्य खेल प्रेमी उपस्थित थे।