Monday, March 17, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरखिलाड़ी भी सरकारी नौकरियों मे खेल कोटे के तहत प्राप्त कर सकते...

खिलाड़ी भी सरकारी नौकरियों मे खेल कोटे के तहत प्राप्त कर सकते हैं नौकरी–गिरीश चंद्र यादव


जलालपुर अम्बेडकर नगर। खिलाड़ी भी सरकारी नौकरियों मे खेल कोटे के तहत नौकरी प्राप्त करते है जिन्हें सरकार दो प्रतिशत का कोटा देती है। इसको बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायतों में खेल के मैदान विकसित किए जा रहे हैं।

उक्त बातें भियांव ब्लॉक के बंदीपुर में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता के उद्घाटन के दौरान खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहीं। उन्होंने कहा कि ब्लॉक स्तर पर मिनी खेल स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी प्रतिभाओं मे निखार आयेगा।  प्रदेश के बलिया, फतेहपुर तथा सहारनपुर जनपदों में तीन नए स्पोर्ट्स कॉलेज बनाए जा रहे हैं। इन कॉलेजों  में छात्रावास की  सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

कार्यक्रम आयोजक राजेंद्र सिंह पहलवान ने बाबा जगरदेव धाम  को विकसित करने की मांग की। इस मौके पर पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह, सुभाष राय, ब्लॉक प्रमुख गौरव सिंह, ब्लॉक प्रमुख कोयलसा संतोष यादव, संजय सिंह अहरौला, प्रबंधक कलान पीजी कॉलेज वेद प्रकाश सिंह राजू, ओम प्रकाश सिंह मुन्ना,प्रधान बंदीपुर जयप्रकाश सिंह,राजकुमार सिंह तथा केशरीनंदन त्रिपाठी समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 उपजिलाधिकारी पवन कुमार जायसवाल के नेतृत्व में प्रशासन मुश्तैद रहा।इस मौके पर  क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार सिंह, तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव जैतपुर थानाध्यक्ष वंदना अग्रहरि  मौजूद रहीं। कार्यक्रम का संचालन हनुमानगढ़ी के पहलवान केशवदास तथा  हीरालाल पहलवान ने किया।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments