जलालपुर अंबेडकर नगर। कोतवाली क्षेत्र के गयासपुर बहादुरपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर एक युवती की लाठी डंडों से जमकर पिटाई कर दिया मां की तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया और मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया। मामला 15 मार्च का है जब गांव निवासी सौरभ खुर्रम गौरव मोहित लाल विशाल पुरानी रंजीत को लेकर बदामा देवी की पुत्री पूजा को उक्त लोगों द्वारा लाठी डंडों से पिटाई की गई मां ने बताया कि अभी हाल ही में लड़की का ऑपरेशन हुआ है उस स्थान पर भी लोगों द्वारा लाठी डंडों से पिटाई किया जिससे उसकी हालत गंभीर है पुलिस ने मां बदामा देवी की तहरीर पर सौरभ, विशाल, खुर्रम, गौरव मोहित लाल के खिलाफ मारपीट सहित विभिन्न धारा में मुकदमा पंजीकृत किया । इस संबंध में कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है।