अम्बेडकर नगर। अहिरौली थाना क्षेत्र में बीती रात बेखौफ चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है। अशरफपुरबरवाँ बाजार मे स्थित अक्सा आटो सर्बिस सेंटर से आधादर्जन पल्शर बाइक 125cc व हजारों के मोटर पार्ट का सामान के साथ साथ दुकान मे रखा एक लाख रुपये भी चोरो ने पार कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है। शोरूम के मालिक अब्दुल्लाह अंसारी उर्फ मुन्ना द्वारा थाने में तहरीर दी है। इसके पूर्व क्षेत्र में हुई अन्य चोरियों का खुलासा पुलिस द्वारा आज तक नहीं किया गया है।