अंबेडकर नगर। एक कलयुगी पुत्र ने अपने पिता की निर्मम पिटाई कर मौत के घाट उतार दिया है।मामले में पुलिस ने मृतक के चचेरे पुत्र के प्रार्थना पत्र पर मुकदमा पंजीकृत आरोपी को गिरफ्तार पर जेल भेज दिया है। मामला हंसवर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर मुसलमान का बताया जा रहा है। बुधवार की मध्य रात्रि के करीब मिठाई लाल पुत्र स्वर्गीय जंगली को उनके ही पुत्र दिनेश लाल ने किसी बात को लेकर पिटाई शुरू कर दी। पिता पुत्र के विवाद को देखकर चचेरी बहन चंदा व आसपास के लोग भी जुटने लगे। जिस पर दिनेश लाल जान से मारने की धमकी देता हुआ चला गया। वही पुत्र की पिटाई से मिठाई लाल जमीन पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें परिजनों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी ले जाया गया।जहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर के लिए रेफर कर दिया गया। वहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि दो महीने पहले मृतक मिठाई लाल अपने सगे बेटे दिनेश को छोड़कर अपने भतीजे अंकित के साथ रह रहे थे। जिसको लेकर पुत्र खुन्नस खाया हुआ था। मामले में मृतक के भतीजे अंकित कुमार की प्रार्थना पत्र पर हंसवर पुलिस से संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष विजेंद्र बहादुर ने बताया कि मामले मुकदमा पंजीकृत आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।