जलालपुर अंबेडकर नगर। बाइक से पुत्री के घर जा रहे अधेड़ को अज्ञात बाइक सवार टक्कर मारते हुए फरार हो गया। जिससे अधेड़ को गंभीर चोटें आई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने आनन फानन में स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां से हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के हाजीपुर गांव निवासी हौसिला वर्मा उम्र 50 वर्ष अपने घर से मंगलवार दोपहर बाद बाइक द्वारा अपनी पुत्री कन्नूपुर जा रहे थे तभी रास्ते में शाहपुर फिरोजपुर के पास सामने से आ रही अज्ञात बाइक सवार ने टक्कर मार दिया जिससे यह गंभीर रूप से घायल हो गये। टक्कर मारने के पश्चात बाइक सवार फरार हो गया सूचना पर पहुंचे परिजन इन्हें स्थानीय अस्पताल ले गए जहां से डॉक्टर ने गंभीर हालत को देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है । वही विगत सप्ताह भर पूर्व सड़क दुर्घटना में घायल कोतवाली अन्तर्गत मंगुरा डिला गांव के निवासी व शिक्षक योगेंद्र 45 साल का इलाज के दौरान मौत हो गई जिससे उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है